हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी के आरटीओ कार्यालय में बीते दिनों कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने छापेमारी की थी। छापेमारी ने कमिश्नर ने आरटीओ कार्यलय में काफी अनियमितताएं पाई। इसके साथ ही कार्यलय के बाहर भी कमिश्नर ने शराब की बोतलों एवं गंदगी को देख नाराज़गी ज़ाहिर की थी। तो वही आरटीओ हल्द्वानी के मौके पर ना होने पर भी कमिश्नर ने आरटीओ से भी स्पष्टीकरण मांगा।
इधर कमिश्नर दीपक की छापेमारी के बाद आरटीओ प्रशासन ने कार्यलय की दीवार से लगे अस्थाई फड़ो को जेसीबी से ध्वस्त करने की कार्यवाही की। बता दें कि फड़ो में काम करने वाले लोग आरटीओ कार्यलय में दलालों के रूप में कार्य कर रहे थे। वही इस सम्बंध में आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी का कहा कि कार्यालय की दीवार से लगे फड़ो को ध्वस्त कर दिया गया है। तथा उक्त जगह को पार्किंग के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे कार्यलय आने वाले लोगो को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही लोगो हिदायत दी गई है कि यदि किसी ने भी उक्त जगह पर पुनः निर्माण करने की कोशिश की तो उसे विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।