हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर के विकास को नई दिशा देने वाले एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) समर्थित परियोजना के अंतर्गत सड़क सुधारीकरण और ड्रेनेज कार्यों की शुरुआत दीपावली के तुरंत बाद होने जा रही है। युयुएसडीए (UUSDA) के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह ने बताया कि परियोजना से जुड़े सभी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और संबंधित फर्म के साथ अनुबंध गठन की कार्यवाही अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था ने साइट पर मोबिलाइजेशन शुरू कर दिया है तथा सर्वेक्षण कार्य भी चल रहा है। दीपावली के बाद प्राथमिकता के आधार पर तीनपानी से नवीन मंडी बरेली रोड तक की सड़क और ब्लॉक कार्यालय से कटघरिया के बीच का हिस्सा पहले चरण में लिया जाएगा। इसके साथ ही ड्रेनेज व्यवस्था के लिए आउटफॉल स्थानों की पहचान कर ली गई है और रेलवे सहित अन्य विभागों से आवश्यक एनओसी के लिए आवेदन किया गया है।
कुलदीप सिंह ने बताया कि समन्वय से इस परियोजना को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि शहर को बेहतर सड़क और जल निकासी प्रणाली मिल सके। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद परियोजना पर युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया जाएगा, जिससे जनता को जल्द ही जाम और जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि नमो भवन परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। पूर्व में आमंत्रित निविदा को एडीबी द्वारा संशोधन सुझाव के बाद पुनः जारी किया गया है, और आगामी दो से तीन महीनों में इस परियोजना की प्रक्रिया भी पूर्ण कर दी जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी महीनों में हल्द्वानी शहर में एडीबी परियोजना के धरातलीय कार्य स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगेंगे, जिससे नगर के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और शहरी यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा।










