हल्द्वानी। अब आपको लेजर थैरेपी से उपचार कराने के लिए महानगरों का रूख नहीं करना पड़ेगा। शहर में अब एडवांस्ड लेजर केयर हॉस्पिटल की शुरुआत हो गई है, जिसमें वैरीकोज वेंस की बीमारी के साथ ही पाइल्स, एपेंडिक्स आदि का उपचार लेजर विधि द्वारा किया जाएगा। हाईडिल गेट कैनाल रोड पर स्थापित हॉस्पिटल का उदघाटन आज बुधवार 27 मार्च को निवर्तमान मेयर डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला द्वारा किया गया।

वरिष्ठ लैप्रोस्कोपिक, वैस्कुलर एंड लेजर सर्जन
एडवांस्ड लेजर केयर हॉस्प्टिल के एमडी एवं वरिष्ठ लैप्रोस्कोपिक, वैस्कुलर एंड लेजर सर्जन डा. पीके करन ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में वैरीकोज वेंस की बीमारी, पाइल्स, फिस्तुला, फिशर आदि का इलाज लेजर पद्धति से किया जाएगा। डा. पीके करन इससे पहले मैक्स अस्पताल वैशाली नई दिल्ली में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

इस अवसर पर हॉस्पिटल के प्रशासक डॉ कृपाल सिंह बेलवाल, प्रमोद कुमार, बृजलाल अस्पताल के निदेशक डॉ अजय पाल, अशोक पाल, डॉ एम एस लसपाल, डॉ दीपक अग्रवाल, डॉ संजय सिंह, डॉ अमरपाल सिंह, डॉ रजत अग्रवाल, डॉ प्रदीप पाण्डे, डॉ समीर वर्मा, डॉ वीना वर्मा, डॉ टम्टा, डॉ मुकेश कुमार, डॉ अमित सुयाल, आदि वरिष्ठ चिकित्सक के साथ सी ए मुकेश एवं उषा, भुवन भट्ट आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।







