- कालाढूंगी रोड तक कार्रवाई, ₹14,500 की चलानी कार्यवाही, दो ट्रॉली सामान जब्त
हल्द्वानी। शहर की सड़कों और बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बुधवार को प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने सख्त अभियान चलाया। सदर बाजार, कारखाना बाजार और कालाढूंगी रोड क्षेत्र में किए गए इस अभियान के दौरान सड़क और फुटपाथों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे दुकानदारों व ठेला संचालकों पर कार्रवाई करते हुए 14,500 रुपये की चलानी कार्यवाही की गई, जबकि दो ट्रॉली अतिक्रमण का सामान जब्त किया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से बाजार क्षेत्रों में हड़कंप मच गया।
टीम ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि आम जनता को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अभियान के दौरान कई स्थानों पर अस्थायी कब्जों को हटाया गया और दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई। इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व नगर मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान और उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने किया। अभियान में नगर निगम के एसएनए गणेश भट्ट सहित नगर निगम की पूरी टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि शहर को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाए रखने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी इसी तरह नियमित अभियान जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई से कोई भी नहीं बचेगा।






