हल्द्वानी। आगामी राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर हल्द्वानी में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और स्टेडियम को जोड़ने वाली सड़कों का सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। प्रशासन ने इन सड़कों के किनारे बने अतिक्रमण को चिन्हित कर नोटिस दिया जाएगा, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। बुधवार को नगर आयुक्तविशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपाई और लोक निर्माण विभाग ईई अशोक चौधरी सहित सबंधित अधिकारियों ने तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक का निरीक्षण किया और सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण की नपाई की। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि खेलों के आयोजन को ध्यान में रखते हुए सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समय में अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया गया, तो प्रशासन इसे ध्वस्त करेगा।
साथ ही, नालियों में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।पीडब्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से स्टेडियम को जोड़ने वाली सभी सड़कों को बेहतर बनाने के लिए शासन से निर्देश मिले हैं। इन सड़कों का कायाकल्प 15 जनवरी से पहले पूरा कर लिया जाएगा, ताकि देशभर से आने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों को बेहतरीन आवागमन सुविधाएं और सुंदर माहौल मिल सके। राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के तहत हल्द्वानी में यह कार्य न केवल खेलों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि शहर की छवि को भी निखारने की दिशा में एक बड़ा कदम है।