हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क चौड़ीकरण परियोजना को आखिरकार गति मिल गई है। काठगोदाम तिराहे से गौला पुल तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य के तहत बुधवार से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है। चार करोड़ रुपये की लागत से होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किए। इस दौरान उपजिलाधिकारी राहुल सहित प्रशासनिक टीम मौजूद रही। प्रशासन के अनुसार सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ बिजली की लाइनों को शिफ्ट करने का कार्य भी समानांतर रूप से किया जा रहा है, ताकि भविष्य में यातायात व्यवस्था सुचारु हो सके।

सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए पूर्व में अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन तय समयसीमा के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाए गए। इसके बाद प्रशासन को सख्त कदम उठाते हुए स्वयं कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसके पूरा होने से काठगोदाम क्षेत्र में जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि निर्धारित समय में चौड़ीकरण का कार्य पूरा कर आम जनता को बेहतर और सुरक्षित सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जाए।






