हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार राजकीय भूमि और ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इस क्रम में उपजिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशन में तहसील प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस कार्रवाई के दौरान ज्वालापुर क्षेत्र के खसरा नंबर 649, जो अभिलेखों में ग्राम समाज की रौ नदी के रूप में दर्ज है, पर कुछ भू-माफियाओं ने पुनः अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग की थी। इससे पहले भी इस स्थान से अवैध कब्जे हटाए गए थे, लेकिन माफियाओं ने चेतावनी बोर्ड हटा दिया और बिजली के खंभे लगाकर फिर से कब्जे की कोशिश की।
उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में राजस्व टीम, विद्युत विभाग और पुलिस बल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटाया। इस दौरान तहसीलदार प्रियंका रानी, उपखंड अधिकारी अमित तोमर, राजस्व निरीक्षक रमेश चंद और पुलिस बल मौजूद थे। इसके साथ ही ग्राम डालूवाला खुर्द में पंचायत भवन के आंगन में अवैध रूप से गोबर और कचरा डालने की शिकायत पर प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कब्जा हटाया। ग्राम किशनपुर में भी रास्ते पर अवैध कब्जा करने वाले दबंग व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। तहसील हरिद्वार प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
