हल्द्वानी। ऊँचापुल क्षेत्र में कवरेज के दौरान JJN न्यूज के पत्रकार दीपक अधिकारी पर जानलेवा हमला करने के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। बुधवार सुबह प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर चौहान बिल्डर से जुड़े अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। घटना बीते मंगलवार देर शाम की है, जब पत्रकार दीपक अधिकारी साथी पत्रकार शंकर फुलारा के साथ ऊँचापुल के पास नहर किनारे बन रहे अवैध निर्माण की कवरेज कर रहे थे। इसी दौरान चौहान बिल्डर के दो गुर्गों ने उन पर हमला कर दिया। बताया गया कि हमलावर हथियारों से लैस थे और उन्होंने पत्रकार को बुरी तरह पीटने के बाद करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में फेंक दिया। घायल पत्रकार को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम नैनीताल ललित मोहन रयाल और कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने घटना का संज्ञान लिया और तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।प्रशासन की संयुक्त टीम ने सुबह मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को जमींदोज़ कर दिया। कार्रवाई के दौरान जिला विकास प्राधिकरण सचिव विजय शंकर शुक्ला, नगर आयुक्त परितोष वर्मा और तहसीलदार कुलदीप पांडे मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने भी घटनास्थल की क्राइम इन्वेस्टिगेशन की और हमले में शामिल दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद पत्रकार समुदाय में रोष है, वहीं प्रशासन का कहना है कि मीडिया कर्मियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और शहर में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।







