हल्द्वानी। नगर क्षेत्र में अतिक्रमण और महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने शुक्रवार को सख्त रुख अपनाया। रेलवे बाजार, बस अड्डा परिसर और सदर बाजार क्षेत्र में प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए 50 से अधिक अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। टीम ने दुकानदारों और फुटपाथ विक्रेताओं को स्पष्ट चेतावनी दी कि मुख्य मार्ग, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, महिला सुरक्षा से संबंधित शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बाजार क्षेत्र के पार्क का रात्रि निरीक्षण किया गया।
इस दौरान असामाजिक गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाए गए व्यक्तियों और कूड़ा फैलाने वालों पर चालान काटे गए और उन्हें मौके पर ही सफाई करने को कहा गया। आपातकालीन परिस्थितियों में सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए सदर बाजार में सरकारी वाहनों का ट्रायल मूवमेंट भी किया गया ताकि एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन आसानी से निकल सकें। नगर निगम द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में घोषणाएं कर अतिक्रमण न करने और सफाई बनाए रखने की अपील भी की जा रही है। इस अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम राहुल शाह समेत नगर निगम की पूरी टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने दोहराया कि अतिक्रमण और असामाजिक गतिविधियों को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अभियान आगे भी जारी रहेगा।






