हल्द्वानी। शहर में तेजी से बढ़ रहे अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर अब जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने शनिवार को हल्द्वानी शहर में सघन निरीक्षण कर अवैध निर्माणों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चार दिन के भीतर अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान दो व्यक्तियों द्वारा अवैध निर्माण कार्य करते पाए जाने पर एडीएम ने कड़ा रुख अपनाया और संबंधित विभागों को कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने साफ कहा कि अतिक्रमण व नियम उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।






