हल्द्वानी। चोरगललिया रोड स्थित बनभूलपुरा क्षेत्र में दुकानों के अतिक्रमण और चोरी की गई सामग्री की खरीद-फरोख्त की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान के नेतृत्व में प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। शुक्रवार को हुए इस छापेमारी अभियान में कई दुकानों और गोदामों की जांच की गई, जिनमें चोरी की नगर निगम संपत्ति और संदिग्ध सरिए बरामद हुए। नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम राहुल शाह, एसएनए गणेश भट्ट के साथ गठित टीम ने निरीक्षण के दौरान एक प्रतिष्ठान से नगर निगम की नालियों में लगने वाली सात लोहे की ग्रिलें बरामद कीं। यह सार्वजनिक संपत्ति चोरी कर रखी गई थी। नगर निगम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
वहीं, एक अन्य गोदाम में पुरानी और इस्तेमाल की गई टीएमटी सरियों से अवैध रूप से स्क्वायर निर्माण कार्य पाया गया। मालिक द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर गोदाम को सील कर दिया गया है और दस्तावेज दिखाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन को संदेह है कि यह सामग्री चोरी की हो सकती है। जांच में यह भी सामने आया कि कुछ दुकानदार नशे के आदी युवकों से चोरी का माल खरीदते हैं, जिससे अपराध और नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिल रहा है। इसके अलावा, एक दुकान में दो नाबालिग लड़के मेटल वर्क में काम करते पाए गए। बाल श्रम अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने साफ कहा कि चोरी की सामग्री का भंडारण, अतिक्रमण और बालश्रम जैसे अपराधों पर कोई ढील नहीं दी जाएगी। स्थानीय पुलिस को विस्तृत जांच कर कठोर विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।






