हल्द्वानी। हर वर्ष मानसून में फैलने वाली बीमारियों डेंगू, मलेरिया सहित मक्खी-मच्छर जनित रोगों के चलते आम जनता को जूझना पड़ता है, लेकिन इस बार पड़ रही भीषण गर्मी के चलते अभी से शहर में मक्खी- मच्छर पनपने लगे हैं। जिसके चलते नगर-निगम और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है और शहर बीमारी मुक्त रहे इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है।

एसीएमओ नैनीताल

नगर स्वास्थ्य अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले बार के आंकडों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रख रही है। डेंगू व मलेरिया की स्क्रीनिंग सहित घरों का स्थलीय निरीक्षण कर रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.मनोज कांडपाल और एसीएमओ डॉ. नवीन चंद्र तिवारी ने बताया कि चिकनगुनिया, डेंगू और मलेरिया टॉयफाइड, डायरिया से फाइट करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। दवा का छिड़काव सहित ही सैंपल कलैक्शन के लिए आशाओं को प्रशिक्षण दे दिया गया है।