रुड़की। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी को सीज किया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार रुड़की और मंगलौर की दो टीमें गठित कर खुद मौके पर छापेमारी की गई। छापेमारी में जलालपुर से मिट्टी भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, बेडपुर से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी, तथा कान्हपुर से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई।
सभी जब्त वाहनों को ट्रैफिक पुलिस लाइन में सुपुर्द कर सीज कर दिया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अभियान में नायब तहसीलदार धनीराम सैनी और प्रेम सिंह के साथ राजस्व निरीक्षक आदेश कुमार और राजस्व उप निरीक्षक पंकज राजपूत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खनन माफियाओं पर सख्त नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।