हल्द्वानी। शहर में सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत प्रशासन ने ऊंचापुल चौराहा और कठघरिया क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया। यह कार्रवाई अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, नगर आयुक्त ऋचा सिंह और उपजिलाधिकारी राहुल साह के नेतृत्व में नगर निगम, विद्युत विभाग एवं लोनिवि की संयुक्त टीम द्वारा की गई। जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। पूर्व में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण चिन्हित कर दुकानदारों को हटाने के निर्देश दिए गए थे, बावजूद इसके कुछ व्यवसायियों ने अवैध निर्माण नहीं हटाए। ऐसे मामलों में अपर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए मौके पर ही अतिक्रमण हटवाया।
उन्होंने बताया कि अधिकांश लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया है, लेकिन जो दुकानदार अब भी अतिक्रमण हटाने में टालमटोल कर रहे थे, जिसपर कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया गया। निरीक्षण के दौरान एक बैंक्वेट हॉल द्वारा सड़क किनारे अवैध टीनशेड लगाने और विद्युत घर से अवैध कनेक्शन देकर फड़/ठेले को बिजली आपूर्ति करने का मामला भी सामने आया। इस पर एडीएम ने विद्युत विभाग को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिशासी अभियंता (विद्युत) को बिजली लाइनों के जल्द स्थानांतरण के लिए भी कहा गया। इस कार्रवाई के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।