- स्कूल के संचालकों को पढ़ाया नियम व सुरक्षित यातायात का पाठ
हल्द्वानी। स्कूली बसों के पलटने की घटनाओं के बाद प्रशासन की नींद भी खुल गई है। बीते दिनों हल्द्वानी में स्कूली बस का अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने का मामला हो या बुधवार को लालकुंआ क्षेत्र में एक निजी स्कूल के बस के पलटने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट और परिवहन विभाग ने डीएम के निर्देश पर अनेक स्कूली बसों की ताबड़तोड़ चेकिंग की। इस दौरान अनियमित्ता मिलने पर दो बसों को सीज़ कर दिया है। विदित हो कि बुधवार को लालकुआं मेें हल्द्वानी के एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई, बस में सवार बच्चों समेतआधा दर्जन से अधिक लोग सहम गए, गनीमत रही कि किसी बच्चे या स्कूल स्टाफ को अधिक चोट नहीं आई।

जानकारी के अनुसार निजी स्कूल की बस लालकुआं से बच्चे लेकर प्रातः हल्द्वानी की ओर को जा रही थी। बस डिपो संख्या चार के सामने पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खाई में पलट गई। बस में चार बच्चे, स्कूल स्टाफ, आया और ड्राइवर सवार थे। बच्चों एवं अन्य को हल्की-फुल्की खरोचें आई हैं। पुलिस ने शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला, तथा बच्चों को सुरक्षित घर ले जाया गया। इससे पूर्व बीते दिनों एक निजी स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार होते बच गई। बच्चों से भरी स्कूली बस तिकोनिया चौराहे के पास डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई। आनन फानन में सभी बच्चों को बस से उतारा गया। बस को डिवाइडर से निकलने के लिए बस कंडक्टर और ड्राइवर ने बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर उतारा, बस में सवार बच्चों को चोट नहीं आई, लेकिन इस तरह की बड़ी लापरवाही बड़े हादसे को दावत दे सकती थी।

इधर आरटीओ संदीप सैनी ने कहा कि स्कूली बसों की चेकिंग के लिए प्रवर्तन टीम लगाई गई हैं। साथ ही प्रशासन स्कूलों के प्रबंधन के साथ मीटिंग लेकर उन्हेें इस बारें में सचेत किया जायेगा।







