हल्द्वानी। शहर में महिला सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करना ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को भारी पड़ गया। सोमवार को प्रशासन और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में कालाढूंगी रोड, नैनीताल रोड और वर्कशॉप लाइन समेत कई क्षेत्रों में 100 से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने बताया कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन कराने और ड्रेस कोड अपनाने के निर्देश दिए थे।

लेकिन निर्देशों के बावजूद कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर रहे थे, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि चालक नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो आगे और सख्त कदम उठाए जाएंगे। महिला सुरक्षा के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने शहर के अन्य सार्वजनिक परिवहन चालकों को भी चेतावनी दी है कि वे तय नियमों का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।






