हल्द्वानी। मुस्लिम समुदाय में फैली बुराई, तालीम की कमी और नशे के फैले हुए जाल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय की तंज़ीम सुल्तानुल हिन्द गरीब नवाज़ कमेटी ने लोगो को जागरूक करने के लिए पैगाम-ए-इस्लाम कॉन्फ्रेंस इजलास-2 जलसे का आयोजन बनभूलपुरा लाईन नम्बर 17 ख़्वाजा चौक पर किया । जलमे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हज़रत सय्यद अमीनुल कादरी पुणे महाराष्ट्र से तशरीफ लाए। जलसे की शुरुआत कुरआन की आयतों से हुई।
जलसे में पहुँचे हज़रत मौलाना सय्यद अमीनुल कादरी ने लोगो से मुखातिब होते हुए कुरआन की चंद आयतों का ज़िक्र कर समाज में फैली बुराइयों पर रोशनी डाली और लोगो को जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने तालीम के प्रति भी लोगो को जागरूक किया। हज़रत अमीनुल कादरी ने लोगो से आपसी भाईचारे और एक-दूसरे के साथ प्यार मोहब्बत के साथ रहने की अपील की। जलसे के समापन पर दुरूद ओ सलाम पढ़ा गया और मुल्क की अमन-चैन की दुआ की गई।
जलसे में शहर इमाम जामा मस्जिद आज़म कादरी, मौलाना शारिक रज़ा किच्छा, वसीम अज़हर बरेली, यूसुफ रज़ा संभल, वसीम अज़हर, मुफ़्ती जाबिर, मौलाना अकरम, मुफ़्ती नईम अज़हरी, मौलाना दानिश मिस्बाही, हाफिज मुहम्मद खतीब, कारी बाबर, मौलाना गुलाम जिब्रील, मौलाना कमर अशरफ, मौलाना अब्दुल हसन रिज़वी, शाहनवाज साबरी, सय्यद रेहान मिया, आज़मी उर्फ बब्लू, अख्तर अली, मोहम्मद अनस सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।