चमोली। गैरसैण में तैनात प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अंकित राज और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पवन कंडारी को पुलिसकर्मियों से अभद्रता और रौब झाड़ना महंगा पड़ गया है। पुलिस थाने में अनावश्यक हस्तक्षेप और पुलिसकर्मियों पर धौंस जमाने के आरोप में दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक गई है। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामला तब उजागर हुआ जब गैरसैण पुलिस थाने के कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को प्रशिक्षु अधिकारियों के अनुचित व्यवहार की शिकायत की।
सूत्रों के अनुसार, प्रशिक्षु एसडीएम अंकित राज और बीडीओ पवन कंडारी अक्सर रात के समय थाने में पहुंचकर पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते थे। वे ड्यूटी रजिस्टर चेक करने और अनावश्यक निर्देश देने की भी कोशिश करते थे, जिससे पुलिसकर्मियों में भारी आक्रोश था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) चमोली सर्वेश पंवार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी रिपोर्ट चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी को भेजी। रिपोर्ट में दोनों अधिकारियों के अनुशासनहीन और मर्यादाविहीन व्यवहार का विस्तार से उल्लेख किया गया है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि दोनों अधिकारी अभी प्रशिक्षण अवधि में हैं और उनके अनुशासनहीन आचरण की रिपोर्ट कार्मिक विभाग और प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी को भेज दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं। इस घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के आचरण पर सवाल उठने लगे हैं। प्रशिक्षु अधिकारियों से अनुशासन और मर्यादा का पालन करने की अपेक्षा की जाती है, लेकिन इस तरह की घटनाएं प्रशासनिक छवि को धूमिल कर रही हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाएगी।