हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम ने बीते गुरुवार को गौलापार बाईपास रोड गोला रोखड़ के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहर हाई-वे पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही की। लेकिन वही देखने में आया कि कुछ वाहन चालकों के द्वारा हाई-वे पर ही कूड़ा डाला जा रहा है। जिसको लेकर आज नगर निगम हल्द्वानी- काठगोदाम महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला से वार्ता की।
महापौर रौतेला ने कहा कि नगर निगम ने बीते दिनों ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहर हाई-वे पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही की है। उन्होंने कहा भविष्य में कोई भी नगर निगम वाहन चालक, या निजी वाहन चालक ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहर हाई-वे पर कूड़ा डालता पाया गया तो उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा मैं स्वयं भी ट्रेंचिंग ग्राउंड की व्यवस्था का जल्द निरीक्षण करूंगा।
महापौर रौतेला ने बताया कि मुझे काफी हर्ष हो रहा है, बताते हुए की ट्रेंचिंग ग्राउंड में पड़े लगभग 1 लाख मेट्रिक टन कूड़े को वैज्ञानिक तौर पर निस्तारण करने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है, जिस लिए भी कूड़ा बाहर आ रहा है। उन्होंने कहा जल्द ही व्यवस्था पूर्ण हो जाएगी, तो कूड़ा भी नही होगा।