हल्द्वानी। यातायात नियमों के साथ खिलवाड़ कर दूसरों की जान को भी खतरे में डालने वालों की खैर नहीं। सड़क हादसों को देखते हुए पुलिस ने सड़कों में बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान तेज गति से वाहन चलाने, ओवरलोडिंग करने, फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने, बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर कार्रवाई करते हुए चालानी कार्रवाई की। चलाये गये अभियान में 295 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही आर्थिक दंड भी लगाया गया।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी यातायात हरबंश सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 220 वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। 9 वाहन सीज कर 33 वाहन चालको के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। वहीं 1,18,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इधर ओवर स्पीड/ओवर लोडिंग में 25, वाहन चलाने के दौरान मोबाईल से बात करने पर 4 तथा नशे में वाहन चलाने पर 1 चालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई। साथ ही नैनीताल पुलिस ने आम जनता से नियमों का पालन करने की अपील की है।