- IG रिद्धिमा अग्रवाल बोलीं – अंधविश्वास के कारोबार को नहीं मिलेगी जगह, सख्त कार्रवाई जारी
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड पुलिस ने ढोंगी बाबाओं के खिलाफ “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत कड़ा शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कुमाऊं मंडल में IG रिद्धिमा अग्रवाल के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में 300 संदिग्ध बाबाओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई हैं। पुलिस ने अंधविश्वास, ठगी और आस्था के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे इन फर्जी बाबाओं की धरपकड़ तेज कर दी है। IG रिद्धिमा अग्रवाल ने बताया कि कुमाऊं के छह जिलों में चलाए गए इस ऑपरेशन में ऐसे बाबाओं की पहचान की गई जो खुद को पीर, फकीर या धर्मगुरु बताकर लोगों को ठग रहे थे। इनमें से अधिकांश के पास कोई वैध पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिले, जिसके चलते इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
अभियान के दौरान कई बाबाओं के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। IG ने स्पष्ट किया है कि ऐसे किसी भी अंधविश्वास फैलाने वाले और ठगी में संलिप्त ढोंगी बाबा को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की टीमें अब थाना स्तर तक सक्रिय की गई हैं और सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई संदिग्ध बाबा क्षेत्र में दिखाई देता है, तो उसके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। IG कुमाऊं ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि धार्मिक आस्था के नाम पर जनता को गुमराह करने वाले कथित बाबाओं का पर्दाफाश हो और आम लोगों की भावनाओं की रक्षा की जा सके।






