हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडलायुक्त दीपक रावत ने आज जनपद नैनीताल हल्द्वानी में होने जा रहे नहर कवरिंग के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही मंडलायुक्त दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान नैनीताल पर निर्माणाधीन कुछ इमारतों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें से एक इमारत में अनियमितता पाए जाने पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि नैनीताल रोड पर निर्माणाधीन इमारतों का मंडलायुक्त अचानक मौका मुआयना करने पहुँच गए। निरीक्षण में एक इमारत को जिला विकास प्राधिकरण द्वारा सील किया जाना पाया गया, लेकिन सील होने के बाद भी इमारत में निर्माण कार्य होता देख गया। जिसको लेकर मंडलायुक्त ने कड़े शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों से सील इमारत के निर्माण कार्य होने पर स्पष्टीकरण मांगा तथा जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। मंडलायुक्त ने कहा जांच में संबंधित अधिकारी की लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ आवश्यक विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें