पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पुलिस ने युवक की फर्जी आईडी बनाकर उसके इंस्टाग्राम पर उसकी वैयक्तिक फोटो वायरल करने के आरोप में पहली बार एक युवती के खिलाफ कार्रवाई की है। युवती के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लायी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लिंठ्यूडा निवासी एक युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसकी फर्जी इंस्टाग्राफ आईडी बनाकर उसके फोटोग्राफ को लगातार सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिससे उसकी समाज में छवि खराब होने के साथ उसका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
पिथौरागढ़ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि जांच करने पर धारचूला निवासी महिमा बिष्ट के खिलाफ तथ्य पाये गये। आरोपी को सीआरपीसी की धारा 41 के तहत नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही उसे यथा समय न्यायालय के समक्ष पेश होने के निर्देश दिये गये हैं।