
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसओजी और हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनपानी बाईपास के पास छापेमारी कर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इनसे कुल 250 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. अनस उर्फ गुल्ला और मो. मुशीर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान अनस के कब्जे से 75 Buprenorphine और 75 PAKAVIL इंजेक्शन, जबकि मुशीर के पास से 50 Buprenorphine और 50 PAKAVIL इंजेक्शन बरामद किए गए।

पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में दोनों तस्करों ने कबूला कि वे बहेड़ी निवासी दिलशाद नामक व्यक्ति से ये प्रतिबंधित इंजेक्शन खरीदते और हल्द्वानी में ऊंचे दामों पर बेचते थे। आरोपी अनस पहले भी अवैध गैस रिफिलिंग के मामले में जेल जा चुका है, और उसके खिलाफ लंबे समय से नशीले इंजेक्शन की खरीद-फरोख्त की शिकायतें मिल रही थीं। इस सराहनीय कार्रवाई के लिए एसएसपी नैनीताल ने पूरी पुलिस टीम को 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा की। गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी उ.नि. संजीत राठौर, हल्द्वानी कोतवाली के व.उ.नि. रोहताश सिंह सागर, अ.उ.नि. अशोक जोशी, सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।