हल्द्वानी। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग को बरामद कर उसे भगाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने गत 28 नवंबर को अपनी नाबालिग बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पिथौरागढ़ कोतवाल हिमांशु पंत के नेतृत्व में नाबालिग की बरामदगी के लिए टीम का गठन किया गया।
टीम ने गत 10 दिसंबर को गुमशुदा नाबालिग को बरामद कर लिया। नाबालिग ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे विक्रम कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र भगत राम निवासी गराली तहसील बंगापानी अपने साथ ले गया तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। पीड़िता के बयानों के आधार पर उक्त मुकदमे में धारा 363/366/376 IPC व 5/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। इधर पुलिस उपनिरीक्षक प्रियंका मौनी, कांस्टेबल कुशल सिंह ने आरोपी विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।