देहरादून। राजधानी देहरादून में रविवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब वाहन चेकिंग के दौरान एक लापरवाह चालक ने पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। घटना आराघर टी-जंक्शन पर सुबह करीब 3:45 बजे की है, जब पिकेट ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक महिंद्रा थार (UK07 FW1002) सवार चालक ने रोकने के प्रयास पर वाहन को तेज रफ्तार में पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दिया, जिससे तीनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में हेड कांस्टेबल सुगनपाल, कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल कमला प्रसाद शामिल हैं। तीनों को तत्काल एंबुलेंस 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिनर्जी अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल तीनों पुलिसकर्मी उपचाराधीन हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय कुमार तत्काल सिनर्जी अस्पताल पहुंचे और घायल जवानों का हालचाल जाना। एसएसपी ने चिकित्सकों से बातचीत कर उनके बेहतर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही थाना डालनवाला और कैंट के प्रभारी निरीक्षकों को घायलों की देखभाल और चिकित्सा में हर संभव सहयोग के आदेश दिए। घटना के बाद देहरादून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चालक मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर (पुत्र मोहम्मद रईस, निवासी 1 EC रोड, थाना डालनवाला, उम्र 36 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि घटना में प्रयुक्त महिंद्रा थार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।









