पिथौरागढ़। मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.35 लाख रुपये की ठगी के आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भड़कटिया, पिथौरागढ़ निवासी किशन सिंह ने 15 अक्टूबर को जाजरदेवल थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने उससे 1.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। आरोपी ने उसे मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने और दस्तावेज बनाने के नाम पर 1.35 लाख रुपये ठगे हैं।
आरोपी ने टेलीग्राम के माध्यम से मर्चेंट नेवी बताया कि वह कैप्टन संजीव बोल रहा है और मर्चेंट नेवी में पद रिक्त होने और जहाज गोल्डन मैरीन विशाखापट्टनम आने और तब तक दस्तावेज तैयार करने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच में आरोपी की पहचान संजय कुमार बैरवा निवासी अलवर, राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस टीम ने आरोपी को अलवर से गिरफ्तार कर लिया।