हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/चैखुटिया/अल्मोड़ा। पुलिस ने एटीएम से क्लोनिंग कर पैसे निकालने वाले एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेन्द सिंह निवासी गनाई के बैंक आफ बडौदा की शाखा चैखुटिया के खाते से 21 अक्टूबर को 40118 और 23 अक्टूबर को दीपा देवी निवासी जमणिया के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा चैखुटिया के खाते से 30078 निकाल लिये गये थे।
इस संबंध में थाना चैखुटिया में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इधर मामले के खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देशन में पुलिस व एसओजी ने जांच की और क्षेत्र में स्थित सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जांच के दौरान पुलिस ने कार नम्बर एचआर 12 एएल-1067 कार को टैक्स किया गया। टैक्स कार के माध्यम से हरियाणा के घड़वाल तहसील गोहाना जिला सोनीपत निवासी अशोक कुमार को पुलिस टीम ने पकड़ लिया। वहीं तीन आरोपी रवि निवासी घड़वाल, रिंकू निवासी उगालन हिसार और सदींप निवासी भूताला जींद फरार हैं। पुलिस ने आरोपी से एक मोबाइल व चार हजार की रकम बरामद की है।
पुलिस टीम में चैखुटिया थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, एसआई देवेन्द्र सिंह राणा, एसआई सुनील सिंह धानिक, एसआई मनमोहन सिंह मेहरा, दीपक कुमार, लोकेश कुमार, रीतु रानी, संदीप सिंह, मनमोहन सिंह, भूपेन्द्र पाल आदि शामिल हैं। इधर एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 2500 का इनाम देने की घोषणा की है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें