हल्द्वानी। पुलिस ने करोड़ों का गबन करने वाली को-ऑपरेटिव कंपनियों के संचालक को दबोच लिया, अन्य आरोपियों के तलाष की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल, अल्मोड़ा व बागेश्वर के साढे़ तीन हजार लोगों से विजन सोशल सोसायटी व विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड कम्पनी में लगभग सात करोड़ रूपये का निवेश किया था। इस बीच 2022 में निदेशक अरविन्द पन्त, अन्य निदेशकों के साथ लोगों को चकमा देकर फरार हो गया। इस संबंध में आनंदपुर गेबुआ कालाढूंगी निवासी मोहन चन्द्र सती ने हल्द्वानी कोतवाली में विजन सोशल सोसायटी व विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड कम्पनी के निदेशक अरविन्द पन्त और अन्य पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनकी धनराशि का गबन करने की तहरीर दी थी। इसके पश्चात उनके खिलाफ पांच अन्य गबन के केस दर्ज हुए थे। इस संबध में पुलिस उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी।
इधर नवागंतुक एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर कोतवाल हल्द्वानी हरेन्द्र चैधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी अरविन्द पन्त को सोल्जर्स कालोनी हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया, अन्य निदेशकों सन्तोश पन्त व आनन्द सिंह मेहरा की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने दो हजार का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में कोतवाल हरेन्द्र चैधरी, एसएसआई विजय मेहता, चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव कुमकुम धानिक, एसआई सुशील जोशी, कांस्टेबल भगवान सिंह सैलाल व घनश्याम सिंह रौतेला शामिल रहे।






