देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने वन्यजीव अंगों की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए देहरादून के विकासनगर क्षेत्र से एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB), दिल्ली से सूचना मिली थी कि विकासनगर में वन्यजीव अंगों की अवैध तस्करी हो रही है। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने अपने स्थानीय सूत्रों के माध्यम से योजना बनाई और कार्रवाई की। एसटीएफ की टीम ने विकासनगर के शक्ति नहर पुल के पास एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान कृष्ण कुमार (52) पुत्र जयप्रकाश के रूप में हुई है। उसके पास से एक कस्तूरी हिरण की कस्तूरी (वजन 25.62 ग्राम) और दो हिरण के पंजे बरामद किए गए, जिनकी लंबाई क्रमशः 22 और 18 सेंटीमीटर है। ये सभी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में सूचीबद्ध हैं, जिनका शिकार और तस्करी एक गंभीर अपराध है।
पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ विकासनगर थाने में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी दी है, जिसके आधार पर एसटीएफ जांच को आगे बढ़ा रही है। इस अभियान में एसटीएफ और WCCB, दिल्ली की संयुक्त टीम के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी शामिल थी। एसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें वन्यजीव तस्करी की कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे निकटतम पुलिस स्टेशन या उत्तराखंड एसटीएफ से संपर्क करें। उत्तराखंड एसटीएफ भविष्य में भी वन्यजीवों के शिकार और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।