हल्द्वानी। नाबालिग बच्ची के साथ अश्लीलता करने वाले नाबालिग युवक के खिलाफ थाना बनभूलपुरा पुलिस ने संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं तथा आरोपी नाबालिग युवक को भी हिरासत में ले लिया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोजाजली उत्तर निवासी एक महिला ने थाना बनभूलपुरा पुलिस को एक तहरीर सौपी हैं। तहरीर महिला ने कहा कि वह विगत दिवस सोमवार को अपने भाई की ससुराल उत्तर प्रदेश गई हुई थी, तथा अपनी नाबालिग पुत्री को अपने घर पर ही अपने परिवार के साथ छोड़कर गई थी।
इसी बीच महिला की नाबालिग पुत्री दोपहर से समय अपनी मौसी के बच्चों के साथ अपनी नानी के घर जा रही थी। तभी रास्ते मे महिला की नाबालिक पुत्री को मोहल्ले के रहने वाले एक नाबालिग युवक ने रोक लिया और बहला फुसलाकर अपने साथ पास ही में स्थित एक कमरे में ले गया, जहाँ नाबालिग युवक ने महिला की नाबालिक पुत्री के साथ जबरन अश्लीलता की। तथा घर इस बात का ज़िक्र ना करने को कहा।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने कहा आज एक महिला ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ जबरन अश्लीलता करने के संबंध में तहरीर दी है। जिसपर संबंधित धाराओ के अंतर्गत आरोपी नाबालिग युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी नाबालिग युवक को हिरासत में ले लिया गया है, जिससे बाल संप्रेक्षण केंद्र भेजा जाएगा।