हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस को बीते दिनों आँवला चौकी गेट निवासी एक व्यक्ति ने उसकी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी की सूचना दी थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि बीते दिनों एक व्यक्ति के द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसमें जांच के दौरान नाबालिग को बिहार निवासी युवक के द्वारा ले जाना पाया गया।
थानाध्यक्ष भाकुनी ने बताया कि नाबालिग किशोरी की तलाश एवं सकुशल बरामदगी के लिए बनभूलपुरा पुलिस उपनिरीक्षक सादिक हुसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा नाबालिग किशोरी की बिहार में तलाश शुरू की, तथा पुलिस ने नाबालिग किशोरी को अभियुक्त इरफान रजा पुत्र निजाम अंसारी निवासी भैरोखड़ा थाना फतेहपुर जिला वैशाली बिहार के साथ बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना बनभूलपुरा लाया गया, जहाँ अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया।