हल्द्वानी। उत्तराखंड में पिछले 2 सालों से छात्र संघ चुनाव ना होने के कारण छात्रों में काफी आक्रोश देखने को मिला। वही आज राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को प्राचार्य के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा गया। जिसमें यह मांग की गई कि इस वर्ष उत्तराखंड के अंदर सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करें, ताकि सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारी कर सकें।
वहीं प्राचार्य एनएस बनकोटी ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से एक ज्ञापन उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को भेजा गया, जिसमें मांग की गई कि इस वर्ष छात्र संघ चुनाव हो। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने बताया कि हमारी मांग है कि जल्द से जल्द उच्च शिक्षा मंत्री व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चुनाव की तिथि घोषित करें और हमारी मांगों पर अभिलंब ध्यान दें।