रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने देश में निरंतर बढ़ रही महंगाई को
लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के उपरांत आम आदमी पार्टी के एक शिष्टमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
यहां तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में आयोजित प्रदर्शन के दौरान हुई सभा को सम्बोधित करते हुए आम आदमी
पार्टी के महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे ने कहा कि केन्द्र या फिर राज्य में सरकार चाहे किसी भी दल की हो महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम ही रहती है।
चुनाव के समय जिन नेताओं ने महंगाई और बेरोजगारी को सबसे बड़ी समस्या बताकर जनता का वोट हासिल किया था, उन्होने सरकार बनाने के बाद युवाओं को पकौड़े तलने के लिए कह दिया और खाद्य वस्तुओं के दाम अपने चहेते
उद्योगपतियों के हवाले कर दिए। जिससे कि मित्र उध्योगपतियों का अहसान उतारा जा सके।
डिंपल पांडे ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें चाहें तो जनता के टैक्स के पैसे ही जनता को काफी सुविधाएं और राहत उपलब्ध करा सकती हैं।
उन्होंने कहा इसका दिल्ली इसका उदाहरण है लेकिन छद्म राष्ट्रवादी नेताओं में इच्छाशक्ति का अभाव है।
इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह बिष्ट, महानगर महासचिव मुशीर नवाब महानगर, उपाध्यक्ष उमेश राणा, दीपक मेहरा, महानगर सचिव मोहन कश्यप, संयुक्त महानगर सचिव इत्यादि मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें