संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हल्द्वानी दौरे के बारे में बताया।
इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि 19 सितंबर रविवार को समय 11 बजे केजरीवाल जी चार्टर विमान से पंतनगर पहुंचेंगे, जहाँ से प्रस्थान करके हल्द्वानी काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे व उन्हें कुछ चुनावी टिप्स दिए जाएंगे, जिससे की आम आदमी पार्टी को चुनाव में फायदा हो सके।
वही प्रदेश प्रवक्ता टिक्कू के द्वारा बताया कि तत्पश्चात 12:30 बजे नैनीताल रोड स्थित वेंकट बैंकेट हाल में मीडिया कर्मियों से संवाद करेंगे। साथ ही दोपहर 1बजे बरेली रोड लक्ष्मी शिशु मंदिर से रामलीला ग्राउंड हल्द्वानी तक तिरंगा यात्रा का होगा आयोजन किया गया है, जिसके बाद रामलीला ग्राउंड हल्द्वानी में आम जनता को संबोधित करेंगे, सभा के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें