हल्द्वानी। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष शादाब शम्स के पिरान कलियार को नशे का अड्डा बताने के बयान पर तमाम राजनेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर फार्मर में कहा कि वक्फ बोर्ड अध्यक्ष को हरिद्वार जनपद के पिरान कलियर को नशाखोरी, मानव तस्करी व वैश्यावृत्ति का अड्डा बनने का जब पता चला कि जब वह उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बन गए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हो रहा था तो उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने यह सब क्यो होने दिया।
कादिर ने कहा कि पिरान कलियर एक छोटा कस्बा हैं, जहाँ एक पुलिस स्टेशन भी स्थित हैं। आयेदिन मेले होने के कारण वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहता है। उन्होंने कहा ज़्यादातर सभी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के कार्यलय भी चंद मिनटों की दूरी पर स्थित हैं। उन्होंने कहा भाजपा नेता एवं वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने मात्र अपनी स्तरहीन निजी राजनीति चमकाने के लिए पिरान कलियार को बदनाम करने के साथ-साथ राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं।
कादिर ने कहा कि पवित्र पिरान कलियर की आस्था को चोट पहुँचाने की कोशिश की गई, जिसपर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि शादाब शम्स को पद मुक्त कर गिरफ्तार किया जाए।