हल्द्वानी। होली के त्योहार में गुझिया, मिठाई बनाने के लिए आंचल ने भी खोया बाजार में उतार दिया है। इस त्योहार में आंचल ने 10 हजार किलो खोया बेचने का लक्ष्य रखा है। होली का त्योहार नजदीक आते ही मिलाटवी खोया, मावा आदि की आपूर्ति होने लगती है। बीते दिनों खाद्य सुरक्षा विभाग ने बस अड्डे के बाहर से लावारिस पड़ा खोया भी बरामद किया था।
बाहर से आने वाले खोया के मिलावटी होने से स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचता है। इसे देखते हुए आंचल ने भी होली के त्योहार के लिए खोया बाजार में उतार दिया है। जिसके एक किलो की कीमत करीब 400 रुपये रखी गई है। आंचल का कहना है कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आंचल ने यह पहल की है।