हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी/काशीपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर में शुक्रवार सुबह दूध लेने जा रही एक महिला की गोली मार दी गयी। महिला जिदंगी और मौत से जूझ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआखेड़ा गंज निवासी कामिनी सुबह दूध लेने दुकान पर जा रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक ने उसकी कनपटी पर गोली मार दी और वह मौके पर गिर गयी। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पहुंच और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया। आईटीआई थाना अध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। महिला तलाकशुदा है और उसका विवाह खुर्जा में हुआ था। पुलिस को इस मामले में कुछ तथ्य हाथ लगे है और जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें