हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जनपद के रूद्रपुर में मादक पदार्थ निरोधक बल (एडीटीएफ) एवं पुलिस की टीम ने नशे के इंजेक्शनों की भारी खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं केलाखेड़ा में पुलिस ने 40 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 5000 लाहन नष्ट किया है।
उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी (आपरेशन) परवेज अली के नेतृत्व में एडीटीएफ टीम की ओर से सोमवार रात को बराड़ कालोनी के पास सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान टीम ने कपिल गोयल उर्फ विक्की उर्फ संकट निवासी प्रेम चंद्र गोयल निवासी इंद्रा कालोनी गली नंबर 2, रूद्रपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 590 नशीले इंजेक्शन बरामद किये। पुलिस ने बताया कि बरामद इंजेक्शन की कीमत एक लाख रुपये आंकी गयी है। आरोपी ने बताया कि वह बरामद इंजेक्शन को ट्रांजिट कैम्प निवासी मोंटू सैनी के कहने पर उप्र के बिलारी से खरीद कर लाया है और इससे मोटा मुनाफा कमाने की योजना थी। वह 800 रुपये में एक सेट बेचते हैं।
एडीटीएफ के प्रभारी कमलेश भट्ट के अनुसार आरोपी के खिलाफ रूद्रपुर थाना में मादक द्रव्य अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। एक अन्य घटना में उधमसिंह नगर के केलाखेड़ा में पुलिस ने ग्राम रम्पुरा काजी गुलाब का मजरा में आरोपी स्वर्ण सिंह निवासी ग्राम कामरेड के डेरा में छापा मारकर 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की और 5000 लीटर लाहन को नष्ट किया। आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा और वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें