देहरादून। दो वर्षों से फरार चल रहे एक वांछित दुष्कर्मी को आखिरकार उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की मैनुअल इंटेलिजेंस और सतत निगरानी के चलते यह कार्रवाई संभव हो सकी, जिसे पुलिस महानिदेशक स्तर पर बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। गिरफ्तारी निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली के पास से की गई। गिरफ्तार आरोपी महेंद्र सिंह उर्फ पान सिंह, ग्राम धामसेना चौरासो, गरुड़ थाना बैजनाथ, जनपद बागेश्वर का निवासी है। इसके खिलाफ थाना बैजनाथ में वर्ष 2023 में दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था। बाद में अनुसंधान के दौरान इस मामले में एससी/एसटी एक्ट की गंभीर धाराएं भी जोड़ दी गईं थीं।
घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार था और पुलिस को चकमा देकर अपनी लोकेशन बदलता रहा। उत्तराखंड पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के निर्देशन में घोषित इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता हाथ लगी। एसटीएफ की टीम ने विभिन्न राज्यों में लगातार दबिश दी और अंततः मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से अभियुक्त का ठिकाना ट्रेस कर उसे 26 जून को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी में निरीक्षक यादविंदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवेंद्र भारती, मुख्य आरक्षी अर्जुन सिंह रावत, आरक्षी दीपक चंदोला और अंकित सिंह शामिल रहे।