- कांता बैंक्वेट हॉल में BMP इवेंट्स का शानदार आयोजन, पनद्वस बैंड ने बिखेरा संगीत का जादू
हल्द्वानी। संगीत, मनोरंजन और हंसी के रंगों से सजी एक यादगार शाम ने हल्द्वानी के कांता बैंक्वेट हॉल को एक अद्भुत उत्सव स्थल में बदल दिया। BMP इवेंट्स द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम ने दर्शकों को एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों का अनुभव कराया। शाम की सबसे बड़ी स्टार परफॉर्मर रहीं मशहूर गायिका शर्ली सेठिया, जिन्होंने अपनी दिलकश आवाज़ और संगीतमय अंदाज़ से समां बांध दिया। यूट्यूब सेंसेशन से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं शर्ली ने मंच पर अपने हिट गानों की प्रस्तुति से युवाओं और संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में संगीतमय ऊर्जा का संचार किया पनद्वस – द बैंड ने, जिन्होंने रॉक, फोक और मॉडर्न म्यूजिक का ऐसा संगम प्रस्तुत किया कि पूरा हॉल तालियों की गूंज और दर्शकों की थिरकती धुनों से गूंज उठा। मनोरंजन की दुनिया में हास्य की फुहार लेकर आए विकल मेहता, जो अक्षय कुमार की मिमिक्री के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी संवाद अदायगी, कॉमिक टाइमिंग और हावभाव ने उपस्थित लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों संजीव अग्रवाल और शोभित अग्रवाल ने सभी दर्शकों, प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए इसे हल्द्वानी के सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन में एक अविस्मरणीय शाम बताया।