
- मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर के बाद लगी आग, पेट्रोल टैंक फटने से फैली लपटें
हल्द्वानी/कालाढूंगी। शुक्रवार देर शाम हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद पेट्रोल टैंक फटने से लगी भीषण आग में दो लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज़ थी कि दोनों बाइकों में आग लगते ही सवार आग की लपटों में घिर गए। राहगीरों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
वहीं, दो अन्य घायलों को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। हादसे के दौरान मौके से गुजर रही एक तीसरी बाइक पर भी आग की लपटों के छींटे पड़ने से एक वाहन चालक झुलस गया, जिसे तत्काल कालाढूंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है, हालांकि सूत्रों के अनुसार घायलों की पहचान नूर और सईदा (पति-पत्नी) के रूप में हुई है, जो रज़ा गेट, गोजाजली के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।