नैनीताल। त्योहारों के दौरान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और वाहन दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रशासनिक सख्ती जारी है। आयुक्त कुमाऊँ एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत के निर्देश पर मंगलवार को जनपद नैनीताल में राजस्व, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान कालाढुंगी क्षेत्र में उपजिलाधिकारी वीसी पंत और रामनगर क्षेत्र में तहसीलदार मनीषा मारकाना के नेतृत्व में टीमों ने वाहनों की फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट और टैक्स दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान ओवरलोडिंग और नियम उल्लंघन के मामलों पर सख्त कार्रवाई की गई।
अभियान में ओवरलोडिंग के 2, बिना टैक्स संचालित 3, बिना परमिट के 3, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 1, बिना यूनिफॉर्म के 5 और अग्निशमन संयंत्र न रखने वाले 9 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इन सभी से कुल 55,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में इसी प्रकार नियमित सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, ताकि त्योहारों के दौरान सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण प्रभावी बना रहे।










