- सपा के महापौर प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया, पार्टी में आक्रोश
हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी से समाजवादी पार्टी (सपा) के महापौर प्रत्याशी शोएब अहमद ने अचानक अपना नामांकन वापस लेकर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। इस घटनाक्रम ने पार्टी को गहरे असमंजस में डाल दिया है। सपा के प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने इस फैसले पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे पार्टी और समाज के साथ विश्वासघात करार दिया है। अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि शोएब अहमद ने नामांकन वापस लेने से पहले पार्टी के किसी भी नेता को विश्वास में नहीं लिया। उन्होंने कहा, “चाहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हों, प्रदेश अध्यक्ष हों, या प्रदेश प्रभारी, किसी को भी इस निर्णय की सूचना नहीं दी गई। यह कदम पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ है।”
सिद्दीकी ने बताया कि जिस समय शोएब अहमद ने नामांकन वापस लिया, वे खुद अपने भाई जावेद सिद्दीकी की जमानत के सिलसिले में नैनीताल हाईकोर्ट में मौजूद थे। उन्होंने कहा, “शोएब को चुनाव लड़ाने का फैसला दिल बड़ा करके लिया था, लेकिन उन्होंने पार्टी को धोखा दिया।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत कराया जा रहा है और उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। सिद्दीकी ने संकेत दिया कि शोएब अहमद के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई संभव है। इस बीच, शोएब अहमद के इस फैसले के पीछे की वजहों पर अटकलें तेज हो गई हैं। पार्टी में गुस्से और असमंजस का माहौल है, क्योंकि इस फैसले से न सिर्फ पार्टी की रणनीति प्रभावित हुई है, बल्कि आगामी चुनावी समीकरण भी बदल सकते हैं।