संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम व जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ युद्ध स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है, जिसका असर शहर के मुख्य मार्गो में भी देखने को मिल रहा है। वही एक तरफ नगर निगम शहर के मुख्य मार्गो को तो अतिक्रमण मुक्त करने में अपनी कोई कसर नही छोड़ रहा है, लेकिन वही दूसरी ओर बाज़ार क्षेत्र में अभी भी अतिक्रमणकारियों के बुलंद हौसले देखे जा सकते हैं।
आपको बता दें नगर निगम ने अपने स्तर से बड़े से बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, लेकिन बाज़ार क्षेत्र हो रहे अतिक्रमण की एक दुकान स्वामी दूसरे दुकान स्वामी को अधिक अतिक्रमण करने का आरोप लगा रहे हैं। तो वही दुकान पर आए ग्राहकों के लिए भी वाहन खड़ी करने की जगह नही बची है।
आपको एक ऐसा ही नज़ारा हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ के संवाददाता को नज़र से दिखाते हैं, जहां बाजार क्षेत्र के मीरा मार्ग में लगभग 4:45 बजे एक ग्राहक समान लेने के लिए एक दुकान में गया तो ग्राहक ने अपना वाहन बराबर की दुकान के सामने खड़ा कर दिया, जिसको लेकर दोनों दुकानदारों में आपसी तनाव हो गया, जिसको देख वहां खड़े दूसरे दुकानदारों ने बीचबचाव कराया। इसी बीच एक ग्राहक दूसरे ग्राहक से कहा रहा था कि आखिर किस दिन नगर निगम मुख्य मार्गो को छोड़ बाज़ार क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा, जिससे की बाज़ार क्षेत्र में आने वाले ग्राहकों को सुविधा मिल सके।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें