हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/ हल्द्वानी। उत्तराखंड के समाज कल्याण, खादी- ग्रामोद्योग एवं परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि परिवहन विभाग को घाटे से उबारने के साथ ही सभी विभागों को सौ दिन का रोड मैप तैयार करने का निर्देश दिये गये हैं।
पहली बार नैनीताल जनपद के दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री ने काठगोदाम के सर्किट हाउस पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है उस पर वह खरा उतरेंगे। अधिकारियों को 100 दिन का रोड मैप तैयार करने का निर्देश दिये गये हैं।
विभिन्न पेंशन योजनाओं पर काम किया जायेगा ताकि कोई व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रहें। सरकार की मंशा अंतिम छोर पर बसे लोगों तक विकास योजनाओं को पहुंचाना है।
उन्होंने यह भी कहा कि परिवहन विभाग को घाटे से उबारने के लिए छोटी-छोटी कमियों को दूर करने के निर्देश दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मिले 105 करोड़ रूपये से विभाग को दुरुस्त करने के साथ ही परिवहन विभाग के बेड़े में सीएनजी एवं इलैक्टानिक बसों को बढाया जायेगा। साथ ही आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के कर्मचारियों को लंबित वेतन के भुगतान के लिए शीघ्र कदम उठाया जायेगा। चारधाम यात्रा को और सुव्यस्थित किया जायेगा ताकि उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों को परिवहन की अच्छी व्यवस्था मिल सके।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें