हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/खटीमा/अल्मोडा। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद की खटीमा पुलिस ने अल्मोड़ा के टैक्सी मालिक की संदिग्ध मौत का खुलासा कर दिया है। टैक्सी मालिक की हत्या नहीं बल्कि सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार के रियर व्यू मिरर से फरार आरोपी तक पहुंची है। खटीमा पुलिस की ओर से मंगलवार को इस मामले पर से पर्दा उठाया गया। पुलिस के अनुसार विगत सात मार्च को खटीमा के चकरपुर में शिव मंदिर के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। कुछ दूरी पर एक इनोवा कार संख्या यूके 01 टीए 1423 भी खड़ी पायी गयी। पुलिस ने जांच की तो शव की पहचान अल्मोड़ा धौलछीनाए काचूला निवासी देवेन्द्र सिंह बिष्ट के रूप में हुई।
मृतक के भाई से नंदन सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि उसका भाई कार को लेकर बुकिंग में गया था। तब से वह घर नहीं लौटा है। पुलिस ने हत्या की आशंका के चलते मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के लिये इस गुत्थी को सुलझाना काफी टेढ़ी खीर माना जा रहा था।
इस प्रकरण को सुलझाने के लिये पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक पांच मार्च को अल्मोड़ा से बनबसा आया था। बनबसा पहुंचने के बाद वह रात में बनबसा में ही रूका। अगले दिन छह मार्च को वह अपनी गाड़ी में काम कराने के लिये बनबसा से हल्द्वानी गया। शाम को वह हल्द्वानी से वापस बनबसा के चला और शाम को उसने खटीमा टोल पार किया लेकिन बनबसा नहीं पहुंचा। इस दौरान उसने हल्द्वानी व बनबसा के बीच अकेले ही सफर किया। सात मार्च को चकरपुर के पास उसका शव मिला। पुलिस को जब इसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी तो पुलिस ने एक बार फिर मौके का बारीकी से मुआयना किया।
पुलिस को घटनास्थल पर एक दाहिने साइड का रियर व्यू मिरर कंसोल मिला। बस पुलिस इसी से आरोपी तक पहुंच गयी और पूरे प्रकरण का राज फाश कर दिया। पुलिस ने आगे जांच की तो पता चला कि बरामद कंसोल महेन्द्रा क्वांटो कार का है। पुलिस की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ी तो पता चला कि उसी दौरान घटनास्थल के पास से तेज गति से एक महेन्द्रा क्वांटो कार डीएल 82 एसी 0251 गुजरी है और उसकी दायीं साइड की लाइट व रियर व्यू मिरर गायब था। पुलिस ने खटीमा टोल से इस वाहन की पूरी जानकारी जुटा ली। फास्ट टैग से वाहन स्वामी का मोबाइल नंबर भी मिल गया। मोबाइल नंबर की तस्दीक गाजियाबाद के मुरादनगर के डिडोली निवासी भीम सिंह त्यागी के रूप में हुई। पुलिस जांच में उक्त मोबाइल नंबर घटनास्थल पर होना पाया गया।
इसके बाद पुलिस ने गाजियाबाद जाकर भीम सिंह से पूछताछ की। पुलिस को पता चला कि भीम सिंह अपने परिवार के साथ पिथौरागढ़ के बलुवाकोट अपन ससुराल गया था और छह मार्च को वापस गाजियाबाद डिडौली अपने घर लौट रहा था। क्वांटो कार को उसका रिश्तेदार मदन सिंह बोरा निवासी पइयापोडीए थाना बलवकोटए धारचूलाए पिथौरागढ़ चला रहा था। खटीमा के चकरपुर जंगल में वाहन का सीसा साफ करने के चक्कर में मदन सिंह अपने वाहन से नियंत्रण खो बैठा। पुलिस को यह भी पता चला कि इसी दौरान चकरपुर के जंगल में मंदिर के पास देवेन्द्र सिंह भी पहुंचा और वह अपना वाहन खड़़ा कर बाहर निकला था कि अनियंत्रित क्वांटो कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और वह छिटक कर काफी दूर गिर गया। क्वांटो कार मौके से फरार हो गयी और रामपुर में उसने कार की मरम्मत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें