संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों का इंतजार कर रही प्रदेश की जनता का सब्र अब खत्म हो गया है, अब प्रदेश की जनता के सामने विधानसभा चुनावों के परिणाम आ गए हैं। इसी क्रम में जनपद नैनीताल की छः विधानसभा सीटों में से पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने अपना कब्ज़ा जमाया है। वही विजय हुए प्रत्याशी एक-एक करने हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में बने मतगणना स्थल पर पहुंचे और अपनी जीत की खुशी बाद पत्रकार बंधुओं व अपने समर्थकों के समक्ष ज़ाहिर की।
इसी कड़ी में 59 विधानसभा हल्द्वानी से विजय हुए कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कहा कि जनता का जो प्यार मुझे मिला है, उसको मैं कभी नही भूला पाऊंगा तथा मैं क्षेत्र की जनता को कभी भी मायूस नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी माता जी स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश के दिए लक्ष्य को पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा।
वही 56 विधानसभा लालकुआं से विजय हुए भाजपा प्रत्याशी डॉ0 मोहन बिष्ट ने कहा कि हमने अपने आप को पहले से ही जीता हुआ मान लिया था, क्योंकि हरीश रावत बाहरी व्यक्ति थे, इसका हमारे द्वारा जनता के बीच प्रचार-प्रसार किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा एक महिला का टिकट काटकर अपने लिए लालकुआं विधानसभा सीट से टिकट लिया। उन्होंने कहा महिलाओं का अपमान करने पर जनता ने हरीश रावत को हराकर उनको एहसास कराया की जनता बड़ी होती है, ना कि नेता।
इधर 58 विधानसभा नैनीताल से विजय हुई भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने कहा कि मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूं, कि जिन्होंने मुझे अपनी पार्टी में लिया और टिकट देकर अपना सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहूंगी कि, जिन्होंने मुझे अपना अमूल्य समय देकर आज निर्वाचित कराया है। वही उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा सीट से संध्या डालाकोटी के टिकट होने के बाद अपने आप को लालकुआं से प्रत्याशी घोषित करा कर महिला का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कही ना कहीं हरीश रावत को संध्या डालाकोटी की हाय लगी है, जिससे कि उनको हार का मुंह देखना पड़ा तथा हरीश रावत ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के “लड़की हु लड़ सकती हु” के नारे को भी धूमिल करने का काम किया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें