संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी ने आज थाना बनभूलपुरा का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने अधिनिस्थो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी को पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। जिसके पश्चात सीओ सिटी ने थाने परिसर में बने कार्यालय अभिलेखों, मालखाना, शास्त्रगार, हवालात, आपदा उपकरण, मैस और बैरक का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने थाना परिसर की व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लिया।
सीओ धौनी ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था का ध्यान रखने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मचरियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी जांची। इस दौरान उन्होंने जवानों की समस्याएं सुनी और अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करने के निर्देश दिए। सीओ ने थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की समस्या को सुनकर जल्द निदान करने को भी कहा। साथ ही लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें