संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम हेतु नशे विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है कि अनुपालन मे एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंश सिंह, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी के निर्देशन में थाना बनभूलपुरा के निर्देशन में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 45 अदद BUPINE (Buprenorphine Injetion IP) 2 ml इन्जेक्शन, 50 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) 10 ml इन्जेक्श कुल 95 नशे के इंजैक्शनो के साथ दो आरोपियों पति-पत्नि को गिरफ्तार किया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बनभूलपुरा उप निरीक्षक संजीत राठौर, कानि0 अमनदीप सिह, कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा, कानि0 सुनील कुमार व म0 का0 27 पुनीता पाठक के द्वारा कार्यवाही करते हुये दो आरोपियों (पती-पत्नि) को तस्लीम रजा पुत्र रजा हुसैन उम्र-22 वर्ष निवासी इन्द्रानगर बड़ी रोड बड़ी मस्जिद के सामने बनभूलपुरा जिला नैनीताल को 25 इन्जेक्शन BUPINE (Buprenorphine Injetion IP) 2 ml व 25 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) 10 ml इन्जेक्शन के साथ तथा महिला आरोपी अलबीना पत्नी तस्लीम रजा उम्र-22 वर्ष निवासी इन्द्रानगर बड़ी रोड बड़ी मस्जिद के सामने बनभूलपुरा जिला नैनीताल को 20 इन्जेक्शन BUPINE (Buprenorphine Injetion IP) 2 ml व 25 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) 10 ml इन्जेक्शन के साथ अवैध नशे के इन्जेक्शनो की तस्करी करते हुए जवाहर नगर बंजारे वाली गली के पास वनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है।
जिनके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में संबंधित धाराओ के तहत एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया हैं। साथ ही दोनो आरोपियों को समय से न्याया0 में पेश किया जायेगा। पुलिस टीम थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उ0नि0 संजीत राठौर, कानि0 सुनील कुमार, कानि0 अमनदीप सिह, कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा, म0का0 पुनीता पाठक शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें